लखीसराय, मई 5 -- बड़हिया,एक संवाददाता नगर स्थित मुख्य बाजार क्षेत्र में शनिवार की शाम अतिक्रमण के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व अंचलाधिकारी राकेश आनंद, नगर कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य और थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने संयुक्त रूप से किया। ज्ञात हो कि जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को नगर परिषद, अंचल एवं थाना के पदाधिकारियों की मौजूदगी में बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाना है। इसी क्रम में बीते दो शनिवार को दुकानदारों और फुटकर विक्रेताओं को चेतावनी दी गई थी कि वे अपने दुकानों के आगे किसी भी प्रकार का सामान न फैलाएं। ताकि ग्राहकों और आम राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े। तीसरे शनिवार को चेतावनी के साथ अब जुर्माने की कार्रवाई भी की गई। नगर परिषद द्वारा तीन दुकानदारों से 500-500 ...