समस्तीपुर, नवम्बर 26 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख मुख्य सड़क आजकल अतिक्रमण के कारण दिनों दिन संकरी होती जा रही है। सड़क अतिक्रमित किए जाने के कारण समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क के भट्टी चौक बरहेता, कल्याणपुर चौक, बिरसिंहपुर एवं पूसा कल्याणपुर मुख्य सड़क के यूको बैंक कल्याणपुर के समीप और कब्रिस्तान के समीप आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। वहीं सड़क किनारे अवैध रूप से बालू मंडी के कारण सड़क अतिक्रमित होने से वाहनों के आवागमन में भी परेशानी होती है। उधर, कल्याणपुर चुरा मिल व लदौरा चौक के समीप सड़क किनारे सड़क को अतिक्रमित कर अस्थाई दुकान खोल लेने से लोगों को पता ही नहीं चल पाता है कि आगे से कौन गाड़ी आ रही है और लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। यही हाल समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क के अकबरपुर पुल, गोपालपुर मोड़, रामपुरा मोड़ एवं कोठिया मोड़ के समीप...