गोरखपुर, अगस्त 3 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। महानगर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को मोहद्दीपुर से कूड़ाघाट मार्ग पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण कर रहे 12 ठेले, 25 दुकानों और 9 अवैध होर्डिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही मौके पर ही Rs.19,700 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया। अभियान के दौरान तीन लोहे के काउंटर भी जब्त किए गए। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि यह विशेष अभियान 20 अगस्त तक निरंतर चलेगा, जिसके तहत प्रमुख सड़कों और चौराहों को अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा। अभियान के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक मार्गों पर अवैध कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने और नागरिकों की सुविधा के लिए इस प्रक...