धनबाद, अक्टूबर 14 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जेसी मल्लिक स्थित खोखन तालाब में छठ के दौरान काफी भीड़ जुटती है। पुलिस लाइन, जेसी मल्लिक, प्रेमचंद नगर समेत आसपास के इलाके के लोग इसी तालाब में छठ पूजा करने के लिए पहुंचते हैं। पिछले दो दशक से तालाब की जमीन का धीरे-धीरे अतिक्रमण किया जा रहा है। लगातार हो रहे अतिक्रमण से तालाब सिमट गया है। पानी इतना गंदा है कि इसका रंग बदलकर हरा हो गया है। निगम ने एक बार सफाई भी कराई लेकिन यह काफी नहीं है। खोखन तालाब लगभग 100 साल पुराना है। वर्षों से छठ पूजा के श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। पिछले कुछ वर्षों में यहां भीड़ बढ़ गई है लेकिन तालाब छोटा पड़ने लगा है। तालाब की जमीन पर यहां अपार्टमेंट और घर बन गए हैं। नगर निगम ने कभी इसकी जांच तक नहीं कराई। कई सामाजिक संगठनों ने इसकी शिकायत निगम से की है। 2018 में नगर निग...