संभल, अप्रैल 7 -- अतिक्रमण में ध्वस्त किए गई दुकानों के दुकानदारों को नगर पालिका दोबारा दुकानें दे रही है। इसको लेकर सोमवार को सभासदों ने कर निरीक्षक से एक मुश्त धरोहर राशि व साइज व सर्किल रेट के अनुसार दुकानदारों से जमा कराए जाने की मांग की है। सभासदों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि नगर पालिका द्वारा पूर्व में गलत तरीके से नाले व रेलवे की जगह पर बनी दुकानों को अतिक्रमण अभियान के दौरान ध्वस्त कर दिया गया था। नगर पालिका ने उस समय ऐसे दुकानदारों को दुकान दिए जाने का वायदा किया था। 29 मार्च को हुई नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सभी सभासदों ने पालिका आय में वृद्धि के लिए इन दुकानों से किराया सर्किल रेट के अनुसार लेने व अनुबंध करते समय दी हुई जगह के बदले में एक मुश्त धरोहर राशि, जमानत राशि जमा कराने का प्रस्ताव रखा गया था, जो सर्व सम्मत...