वाराणसी, जून 27 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को आगामी त्योहारों तथा यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत मैदागिन, काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र, गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक गश्त की। अतिक्रमण पाये जाने पर चार बीट आरक्षियों को निलंबित कर दिया। साथ ही कहा कि अतिक्रमण में दो या दो से अधिक बार केस पर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई होगी। पुलिस आयुक्त ने लापरवाही पर दशाश्वमेध क्षेत्र के यातायात बीट आरक्षियों हेड कांस्टेबल योगेन्द्र यादव, पिन्टू सरोज, मनोज कुमार और आरक्षी नितेश कुमार के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की। कहा कि सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों, अतिक्रमणकर्ताओं पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराएं। अभियान के तहत 200 से अधिक मुकदमे अब तक दर्ज किये गये हैं। उन्होंने कहा कि यातायात बीट के तहत पुल...