पटना, दिसम्बर 3 -- उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन विभागीय कार्यों की समीक्षा की। अपने कार्यालय कक्ष में बैठक कर उपमुख्यमंत्री ने विभागीय कानूनों, विशेषकर बिहार पब्लिक लैंड इंक्रोचमेंट एक्ट 1956 पर विस्तृत चर्चा की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अतिक्रमण के मामलों में केवल अतिक्रमणकर्ता ही नहीं, बल्कि संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि कई बार अधिकारियों की लापरवाही से अतिक्रमण होता है और बाद में न्यायालय के आदेश पर उसे हटाया जाता है, जिससे गरीब जनता परेशान होती है। अतिक्रमण रोकने और मुक्त कराने की संयुक्त जिम्मेदारी तय हो। जांच कर गैर-जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए और जरूरत पड़ने पर उनसे वसूली की कार्रवाई हो। स्थानीय थाना और अंचल प्रशासन ईमानदार...