मुंगेर, मार्च 11 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कोतवाली थानान्तर्गत राजीव गांधी चौंक पर सोमवार की दोपहर दुकान के आगे सड़क अतिक्रमण कर ठेला लगाने को लेकर ठेला चालक व दुकानदार के बीच विवाद हो गया। दो पक्ष के बीच नोंकझोक के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालांकि तुरंत कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। इस संबंध में चैंबर आफ कामर्स का प्रतिनिधिमंडल शाम में कोतवाली थाना पहुंचा। दुकानदार प्रमोद कुमार के लिखित आवेदन पर ठेला चालक के विरूद्ध नामजद लिखित शिकायत दर्ज कराया। दरअसल ड्रेस सेन्टर नामक रेडिमेड दुकान के आगे अतिक्रमण कर मो.सोहैल ठेला लगाकर पपीता बेचने लगा। दुकानदार द्वारा मना किए जाने पर ठेला चालक दुकानदार से बहस करने लगा। इस बीच वहां दर्जनों की संख्या में ठेला चालक और स्थायी दुकानदार जमा हो गए। देखते ही देखते द...