चतरा, दिसम्बर 23 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में अतिक्रमण मुक्त को लेकर अंचल कार्यालय द्वारा मंगलवार से चिंहित्ति करण के साथ-साथ माफी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। जबकि अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है।अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा ने बताया कि प्रथम फेज में प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय से मुख्य चौक व मुख्य चौक से ठाकुरबाड़ी रोड के साथ साथ बरटा रोड से अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।द्वितीय फेस में ब्लॉक मोड सहित अन्य चौक चौराहा से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर मापी शुरू होने से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मची हुई है। मौके पर अंचल निरीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, सरकारी अमीन के अलावे राजस्व कर्मचारी पप्पू...