जमुई, दिसम्बर 8 -- सोनो, निज संवाददाता अतिक्त्रमित राष्ट्रीय उच्च पथ 333 का प्रशासन द्वारा माफी कराकर चिन्हित कर दिया गया है, मापी के अनुसार सड़क के बीच से 40 फिट दाहिना व 40 फिट बायां भाग में जो भी अतिक्रमण है उस अतिक्रमण को अनिवार्य रूप से अतिक्रमण मुक्त करना है। इस मामले में प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद दिखा पूरे दिन, माइकिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए प्रशासन ने साफ संदेश दिया किसोमवार तक स्वयं अतिक्रमण हटाने का आखिरी मौका है। इसके बाद कल से अवैध निर्माण पर कार्रवाई तय है। प्रशासन ने कहा कि सड़क से अतिक्रमण हटाने के कार्य में किसी भी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मापी स्थल पर राजस्व कर्मचारी मिथुन पंडित, अंचल कार्यालय की टीम और पुलिस बल तैनात रहे।अधिकारियों ने कहा कि एनएच-333 से अतिक्रमण हटाने का कार्य सुगम यातायात और सुरक्...