धनबाद, नवम्बर 28 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह 12 नम्बर कांटा घर के समीप बीसीसीएल के परती जमीन को लेकर मामला गर्म होने लगा है। जयरामपुर परियोजना पदाधिकारी ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखित दिया है। प्रबंधन के शिकायत पर गुरुवार को जोड़ापोखर पुलिस अवैध कब्जाधारियों से जमीन खाली करने के लिए पहुंची। ताकि विस्थापितों को बसाया जा सके । स्थानीय लोगों ने विरोध करना श़ुरू कर दिया। कहा कि बीसीसीएल के बंगला, क्वार्टर व सभी जगहों पर अतिक्रमण किया गया है और किया जा रहा है। उस पर प्रबंधन और प्रशासन का ध्यान नहीं जाता है। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद प्रबंधन व पुलिस लौट गई। स्थानीय लोग इस मामले में उच्च प्रबंधन से बात करने की बात कही है । बताते है कि डिगवाडीह 12 नम्बर कांटा घर और आसपास के जमीन पर ब...