सीतामढ़ी, जून 11 -- बाजपट्टी। स्थानीय प्रशासन द्वारा मंगलवार को विभागीय आदेश के आलोक में मधुबन गोट में पर्चाधारी के अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराकर उसपर दखल दिलाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक महमदा गांव निवासी जगदेव राम की मधुबन गांव में करीब 96 डिसमिस जमीन का बंदोबस्ती पर्चा मिला था। जिस पर उस गांव के दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा घर बना लिया गया था। पीड़ित ने इसको लेकर डीएम सहित कई अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी। सीओ सह मजिस्ट्रेट प्रभात कुमार ने बताया कि विभागीय आदेश के साथ ही डीएम सर का भी मौखिक आदेश मिला था। इसी आलोक में अतिक्रमित जमीन के कुछ भाग को मुक्त कराकर पर्चाधारी को सौप दिया गया। मौके पर सीओ के अलावे एसआई पंकज कुमार, पीएसआई प्रमोद कुमार, स्थानीय पुलिस बल तथा भारी संख्या में जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस...