मिर्जापुर, दिसम्बर 1 -- हलिया,मिर्जापुर। हलिया रेंज अंतर्गत परसिया बीट के कम्पार्टमेंट नंबर तीन के ग्राम औरा वन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण से खाली कराए गए लगभग 32 बीघे वन भूमि पर विभाग पौधरोपण करने की तैयारियों में जुट गई है। वन भूमि पर आसपास के लोगों ने जमीन पर गेहूं,मटर आदि रबी की फसल की बुआई किए थे। जिसे बोलडोजर से नष्ट कराते हुए बोन नाली की खुदाई कर उसे सुरक्षित किया गया। वर्ष 2026 में इस पर पौधरोपकड़ किया जाएगा। वन्यजीव प्रतिपालक चुर्क भास्कर प्रसाद पाण्डेय ने बताया की हलिया रेंज के परसिया बीट के कम्पार्टमेंट नंबर-3 के औरा गांव में अतिक्रमण से खाली कराई गई वनभूमि पर रोपण कराया जाएगा। नाली की खुदाई के दौरान जेसीबी के साथ वन दरोगा सूरज पांडेय, वनरक्षक शीतला बख्श सिंह ब्रह्मदेव पांडेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...