गढ़वा, सितम्बर 27 -- डंडई। प्रखंड मुख्यालय के लोगों ने डीसी को आवेदन देकर आंबेडकर चौक स्थित जल संसाधन विभाग की 86 डिसमिल जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि उक्त भूखंड पर असामाजिक तत्वों का कब्जा हो गया है। उन्होंने उक्त भूखंड पर दुकान का निर्माण कराकर बेरोजगार युवकों को आवंटित करने की मांग की है। आवेदन देनेवालों में आकाशदीप भारती, भोलाराम, अजीत कुमार, कमलेश राम, छोटू कुमार, राजा बाबू, अंतू चौधरी, नंदू राम, नरेश राम आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...