लखीसराय, जून 18 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार विद्यापीठ चौक से नया बाजार जमुई मोड़ तक कुल 31 वार्ड का मुख्य सड़क के साथ कनेक्ट सड़क पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बुलडोजर चलाने के बजाय नगर परिषद गली मोहल्ले में हथौड़ा चला रहा है। सोमवार को नगर परिषद ने वार्ड नंबर 25 के एक गली में लगभग आधा दर्जन घर के आगे से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई किया गया। संबंधित खबर मंगलवार को हिन्दुस्तान समाचार पत्र में प्रकाशित भी हुई। जो नगर प्रशासन के कार्यशैली के लिए चर्चा का विषय बन गया है। शहर के मुख्य सड़क विद्यापीठ चौक से जमुई मोड़ के अलावे पचना रोड, कवैया रोड, चितरंजन रोड, धर्मरायचक रोड, कार्यानंद नगर रोड एवं बायपास सहित दर्जन भर ऐसे मुख्य सड़क है, जिस पर अतिक्रमण के कारण संबंधित वार्ड में रहने वाले के अलावे पूरे शहर के लोगों को आवागमन में ...