लखीसराय, अक्टूबर 14 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर की पहचान बन चुकी जाम व अतिक्रमण की समस्या से निजात के लिए नियमित अंतराल पर जिला व नगर प्रशासन सामूहिक रूप से पुलिस प्रशासन के सहयोग से एक दूसरे के लिए जिम्मेदार जाम व अतिक्रमण के खिलाफ कारवाई के नाम पर खानापूर्ति करती रही है। हालांकि दोनों ही समस्या से शहरवासी को निजात दिलाने में प्रशासन सफल नहीं हो पाया। जिले के नए डीएम के रूप में मिथिलेश मिश्र के योगदान के बाद एक बार फिर लगभग एक वर्ष से शहरवासी को जाम व अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए कार्रवाई के नाम पर जिला प्रशासन सजग दिख रही है। हालांकि जिला प्रशासन के जाम व अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पर लगातार सवालिया निशान उठाता रहा है जो उठाना सहज भी है। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का दावा करने वाला जिला प्रशासन अभी तक अपने अतिक्रमित जमीन ...