बस्ती, सितम्बर 14 -- विक्रमजोत। छावनी थानाक्षेत्र के अतरौराझाम में चकरोड पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर गांव निवासी अमित सिंह ने हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल किया था। प्रयागराज हाईकोर्ट ने चकरोड अतिक्रमण मामले में जिला व तहसील प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। जिससे स्थानीय अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया है। अतरौरा झाम गांव के गाटा संख्या 238 (चकरोड) पर कथित अतिक्रमण के मामले में जिला प्रशासन से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है। याचिकाकर्ता अमित सिंह की ओर से पेश हुए अधिवक्ता ने न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की एकलपीठ में वाद दायर किया था। कोर्ट ने राज्य सरकार व डीएम एसडीएम हरैया को दो सप्ताह में व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 26 सितंबर को होगी l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...