बेगुसराय, दिसम्बर 7 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। जिला प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान छठे दिन भी जारी रहा। शहर के लोहियानगर रेलवे गुमटी से पश्चिम टेम्पो स्टैंड से वीर कुंवर सिंह चौक तक जाने वाली सड़क किनारे के समीप दो दर्जन से अधिक झोपड़ी व दुकानों को हटाया गया। बुलडोजर एक्शन से अफरा-तफरी मची रही। रविवार को छुट्टी के दिन पूर्वाहन करीब 11 बजे दिन से शुरू हुआ यह अभियान चार बजे शाम तक जारी रहा, जिसमें 25 से अधिक झुग्गी व झोपड़ियों और अवैध रूप से बनी दुकानों को ध्वस्त किया गया। आयुर्वेदिक कॉलेज ठीक सामने सड़क किनारे एक दर्जन दुकानें लगी थी जिसे हटाया गया। टेम्पो स्टैंड से आयुर्वेदिक कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क किनारे बनाये गये नाले पर से भी अतिक्रमण हटाया गया। नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने बताया कि यह इलाका अतिक्रमण...