हल्द्वानी, फरवरी 21 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट ने हल्द्वानी के दमुआढूंगा में नहर के ऊपर हुए अतिक्रमण के मामले में गुरुवार को सुनवाई की। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंदर व न्यायमूर्ति आशीष नैथानी की खंडपीठ ने मामले की वास्तविकता जानने के लिए सोमवार को डीएम नैनीताल से सवा दस बजे अपना पक्ष रखने को कहा है। अगली सुनवाई सोमवार 24 फरवरी को होगी। मामले के अनुसार संबंधित क्षेत्र के लोगों ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि स्थानीय लोगों ने प्राकृतिक नालों पर अतिक्रमण कर मकान और दुकानें बना ली हैं। हल्द्वानी के काठगोदाम से लेकर दमुवाढूंगा तक प्राकृतिक नालों पर अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण के चलते बरसात के दौरान आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। साथ ही सड़कों पर जलभराव की समस्या से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना...