हल्द्वानी, जून 26 -- हल्द्वानी। देवखड़ी नाले में जारी नोटिस की आपत्तियों के लिए गुरुवार को आवास विकास में शिविर का आयोजन किया गया। एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि 88 आपत्तियां दर्ज हुई हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय बमौरी तल्ली और 28 जून को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, दमुवादूंगा बंदोबस्ती में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रशासन की ओर से जारी नोटिसों पर लोगों से जवाब व दस्तावेज लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्राप्त आपत्तियों का विभागीय स्तर पर परीक्षण कर अतिक्रमण करने वाले लोगों की सूची तैयार की जाएगी। स्थलीय निरीक्षण व अभिलेखों के सत्यापन के बाद अतिक्रमण मामलों में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...