आजमगढ़, नवम्बर 18 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर पंचायत में अतिक्रमण की समस्या नासूर बन गई है। सुबह से रात तक लग रहे जाम से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। पटरियों पर ठेला, खोमचा वालों द्वारा किए गए अतिक्रमण, वाहनों की गलत पार्किंग जाम का मुख्य कारण है। नगरवासियों की शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत कटघर लालगंज क्षेत्र का प्रमुख बाजार है। आस-पास के क्षेत्रों के बड़ी संख्या में लोग खरीदारी से लेकर तहसील आदि कार्य से लालगंज नगर आते हैं। नगर के मुख्य सड़क के बगल में स्थित नाली से लेकर पटरियां पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में हैं। अतिक्रमण के चलते सड़क संकरी हो गई हैं। वहीं पटरियों पर ठेला, खोमचा वालों का कब्जा और बाकी बची जगह पर वाहनों के गलत तरह से पार्किंग करने से बाजार...