चंदौली, सितम्बर 8 -- पीडीडीयू नगर। नगर के शनि मंदिर के बगल में काली मंदिर का निर्माण होने से नाराज सिक्स लेन समर्थकों ने रविवार को प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि नगर में अतिक्रमण को बचाने के लिए शनि मंदिर के पास काली मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। काली मंदिर को बिना किसी कार्रवाई के पी*डब्ल्यू*डी* की जमीन पर बनाया जा रहा है जो पूर्णता अवैध है। इस अवसर पर अधिवक्ता संतोष पाठक ने कहा कि काली माता का मंदिर मुगलसराय का सबसे प्राचीन मंदिर है। उक्त स्थल से मंदिर को हटाकर शनि मंदिर के पास बनाया जा रहा है। यह कत्तई उचित नहीं है। पूरे बाजार का अतिक्रमण हटाना हो तभी काली मंदिर को हटाया जाए। अन्यथा मंदिर को वहीं रहने दिया जाए। कहा कि पी*डब्ल्यू*डी* की जमीन पर मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा या कोई भी धार्मिक स्थल नहीं बनाया जा सकता है। शनि मंदिर के पास का...