गुड़गांव, अप्रैल 21 -- गुरुग्राम। लेजरवैली पार्क के साथ लगती 10 मीटर चौड़ी सड़क पर अतिक्रमण को लेकर सेक्टर-29 स्थित एचएसवीपी बाजार के 10 दुकानदारों को नोडल अधिकारी, तोड़फोड़ ने नोटिस दिया है। इन्हें एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी गई है। नोडल अधिकारी, तोड़फोड़ आरएस बाठ के पास शिकायत पहुंचीं थी कि इन दुकानदारों ने सड़क पर जनरेटर रख लिए हैं तो कुछ दुकानदारों ने किचन बना लिए हैं। जनरेटर और किचन से निकल रहे धुएं की वजह से लेजरवैली पार्क में सैर कर रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बाठ ने शिकायत मिलने के बाद मौके का निरीक्षण किया। इस शिकायत को जांच में सही पाया गया। इसके बाद दुकानदारों को एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है। नोडल अधिकारी ने बताया कि यदि एक सप्ताह के अंदर यह दुकानदार अतिक्रमण खुद नहीं हटाते हैं ...