कानपुर, जनवरी 4 -- पुखरायां। कस्बा के मुख्यमार्ग के फुटपाथ पर दोनों तरफ अतिक्रमण होने पर तीसरे दिन रविवार को एसडीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहा। जहां पर अतिक्रमण हटाने को लेकर बुलडोजर चलने पर दुकानदारों में अफरा-तफरी मची रहीं। वहीं पर 15 दुकानदारों से अतिक्रमण करने पर दस हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया। मुख्य मार्ग के फुटपाथ पर दोनों तरफ दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण होने पर तीसरे दिन रविवार को एसडीएम देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहा। अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार, नायब तहसीलदार सूर्य प्रकाश सिंह और अभिनव चतुर्वेदी, लेखपाल संजीव सचान, चौकी इंचार्ज अमरेन्द्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ नगर पालिका कर्मचारियों की टीम ने मंडी मोड़ से किसान सेवा आश्रम तक बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाना शुरू किया । जह...