गुड़गांव, मई 2 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने शुक्रवार को सुशांत लोक एक स्थित व्यापार केंद्र के 40 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस दिया है। इन्हें जवाब देने के लिए 15 दिन की मोहलत दी है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दुकानों को सील किया जाएगा। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई कार्यालय ने व्यापार केंद्र का सर्वे किया। इस दौरान पाया गया कि भूतल पर निर्मित 40 दुकानों के मालिकों ने गैलरी पर कब्जा किया है। कुछ दुकानदारों ने अपने काउंटर को गैलरी में रख दिया है तो कुछ ने अपना सामान बाहर रखा हुआ है। कुछ ने रेहड़ियां अपनी दुकानों के बाहर लगवा दी हैं। सर्वे के बाद इन दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस दिया है। डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि इन दुकानों को 15 दिन के अंदर जवाब देने के आदेश दिए हैं। संतोषजनक जवाब नहीं मिल...