लखीसराय, नवम्बर 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में जाम की समस्या से राहत दिलाने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को यातायात पुलिस और नगर परिषद की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। यह कार्रवाई पुल के नीचे स्थित शहीद द्वार क्षेत्र के आसपास की गई, जहां सड़क किनारे ठेला, खोमचा तथा अन्य अस्थायी दुकानें लगाकर लोगों ने यातायात मार्ग को संकुचित कर दिया था। अभियान के दौरान पुलिस ने सड़क किनारे खड़े ठेले, फल-सब्जी की दुकानें और अन्य अवैध अतिक्रमण को हटाया। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दोबारा सड़क पर कब्जा करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती थी, जिससे आने-जाने वाले वाहन चालकों और आम नागरिकों को भारी ...