पूर्णिया, दिसम्बर 5 -- बायसी, एक संवाददाता। बायसी अनुमंडल मुख्यालय के बायसी बाजार में गुरुवार को सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया गया। बायसी एसडीएम अभिषेक रंजन ने बताया कि बायसी पूरब में जाम की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा। अनुमंडल में सबसे पहले बायसी पूरब चौक में पहले चरण में अभियान चलाया गया है जिसमे पांच दर्जन से अधिक दुकानों को हटाया गया है। अभियान लगातार जारी रहेगा। अंचल अधिकारी गणेश पासवान ने बताया कि बायसी पूरब चौक में जाम की समस्या को देखते हुए अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। अब लगातार फोर्स उपलब्ध रहने पर अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा। दुकानदारों एवं लोगों से कहा गया है कि खुद ही अपना सामान हटा ले नहीं तो प्रशासन द्वारा हटाए जाने पर उनके सामान की क्षति...