चम्पावत, दिसम्बर 21 -- चम्पावत। नगर पालिका परिषद की ओर से जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में दुकानदारों की ओर से किए अतिक्रमण को हटाते हुए चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान छह दुकानदारों के चालान कर एक हजार सात सौ रुपये का राजस्व वसूला गया। पालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी के आदेश पर नगर में अतिक्रमण, पॉलीथीन और एंटी-लिटरिंग एंटी-स्पिटिंग के तहत चालानी कार्रवाई की गई। जिसमें पंकज, मदन सिंह, नारायण, दीपक कुमार, भुवन चंद्र, मोहन आदि का चालान कर के राजस्व वसूला गया। अधिशासी अधिकारी ने भविष्य में भी इस चालानी प्रक्रिया को जारी रखने के आदेश दिए हैं। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में पालिका के आशीष धीमान, प्रकाश गिरि, पवन पांडेय और सूरज पुनेठा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...