गुड़गांव, सितम्बर 16 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम नगर निगम ने शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए एक और बड़ा अभियान चलाया है। सोमवार को निगम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट इंफोर्समेंट टीम ने उद्योग विहार फेज-5, ओल्ड दिल्ली रोड, डूंडाहेड़ा और शंकर चौक के आसपास के इलाकों में कड़ी कार्रवाई की। इस अभियान के दौरान, टीम ने सड़कों, फुटपाथों और ग्रीन बेल्ट पर लगे रेहड़ी-पटरी, खोखे, ढाबे और अन्य अस्थायी ढांचों को हटा दिया। टीम ने मौके पर ही अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त कर लिया और उन्हें चेतावनी दी कि अगर वे दोबारा अतिक्रमण करते पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम का कहना है कि शहर में सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को बेहतर यातायात व्यवस्था और स्वच्...