औरंगाबाद, अप्रैल 18 -- अंबा बाजार के सभी सड़कों से गुरुवार को एक अभियान के तहत अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन के द्वारा लोगों को पहले खुद अतिक्रमण हटा लेने की सूचना दी गई। बाद में प्रशासन व पुलिस के अधिकारी सड़क पर उतरे और अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी के जरिए हटा दिए गए। अधिकारियों के द्वारा सख्त निर्देश भी दिए गए कि दोबारा लगाए जाने पर कार्रवाई होगी। यह भी कहा गया कि अंबा चौक के 200 मीटर के घेरे में कोई वाहन खड़ा नहीं होगा। बस पड़ाव के जगह को भी बदला जाएगा। ऑटो भी चौक के समीप खड़े नहीं होंगे। इन सबके बावजूद शुक्रवार को बाजार का नजारा कुछ और था। जिन लोगों के अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए थे उनमें से कुछ दूसरे ही दिन फिर से अतिक्रमण करने में जुट गए हैं। अन्य लोग भी इस इंतजार में है कि प्रशासन क्या करती है। यदि अतिक्रमण पर प्रशासन की नजर नहीं रह...