वाराणसी, जून 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी जोन में दूसरे दिन शनिवार को भी एडीसीपी सरवणन टी. के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। कोतवाली, चौक, दशाश्वमेध, लक्सा, चेतगंज थाना क्षेत्र में अभियान चला। इस दौरान कुल 92 दुकानदारों पर केस दर्ज किया गया। एडीसीपी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में विश्वेश्वरगंज, मछोदरी मार्ग, मैदागिन, बुलानाला, कबीरचौरा मार्ग पर अतिक्रमण हटवाया गया। वहीं चेतगंज क्षेत्र में लहुराबीर, कबीरचौरा मार्ग, जगतगंज में अभियान चलाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ ही दशाश्वमेध सर्किल क्षेत्र में दूसरे दिन भी व्यापक अभियान चलाया। चौक, लक्सा, दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर पटरी पर दुकान लगाने वालों, ठेले-पटरी वालों पर मुकदमा दर्ज कर चेतावनी दी गई। इस दौरान 30 से अधि...