विकासनगर, नवम्बर 23 -- शक्ति नहर किनारे यूजेवीएनएल (उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड) की जमीन पर अतिक्रमण कर बसी बस्ती पर रविवार सुबह बुलडोजर चला। शाम पांच बजे तक करीब 50 मकान ध्वस्त कर दिए गए। शेष बचे मकान और दुकानों को सोमवार को ध्वस्त किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। बस्ती में छह जेसीबी के गरजने से ताश के पत्तों की तरह एक-एक कर मकान जमींदोज होते गए। रोते-बिखलते बस्ती के बाशिंदे आशियाना बचाने की कोशिश नाकाम होने के बाद अपना समान समेटकर सगे-संबंधियों के यहां चले गए। आलम यह था कि एक ओर जेसीबी बस्ती में मकानों को उजाड़ना शुरू कर रही थी तो दूसरी ओर लोग जरूरी सामान समेटने में लगे हुए थे। शक्ति नहर किनारे की सैकड़ों बीघा जमीन पर पांच दशक पहले बसावट शुरू हो गई थी। गरीब मजदूरों ने पहले यहां कच्चे मकान बनाए, जिन्हें बाद मे...