समस्तीपुर, दिसम्बर 6 -- रोसड़ा। शहर में शुक्रवार को नगर परिषद प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़कों को ठेला खोमचा एवं अस्थायी दुकानों से मुक्त कराया। बुलडोजर और पुलिसबल के साथ उतरी टीम को देखते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार मौके से भाग खड़े हुए, जबकि कई का सामान जब्त कर लिया गया। नगर प्रबंधक कलीमुद्दीन अंसारी, राजस्व पदाधिकारी राकेश कुमार, टैक्स दारोगा जीवछ महतो, ओमप्रकाश शर्मा, अमीन धर्मेंद्र सहनी तथा पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने टावर चौक, सिनेमा चौक, नंद चौक, भिरहा रोड और रजिस्ट्री ऑफिस से गांधी चौक तक व्यापक अभियान चलाया। अभियान के दौरान एसएच-88 पर एक लेन में कब्जा जमाए खड़ी दर्जनों बाइकों को जब्त कर ट्रैक्टर पर लाद लिया गया। वहीं नाला के स्लैब पर अवैध रूप से बनाई गई सीढ़ियों और स्थायी निर्माण को भी बु...