बगहा, मई 15 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर में बुधवार से एक बार फिर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण ड्राइव शुरू कर दिया गया। शहर के कई पथों में काबिज अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम का बूलडोजर चला। इस क्रम में नगर निगम कार्यालय के सामने में मुख्य पथ से अभियान आरंभ किया गया। जो मोहर्रम चौक, जनता सिनेमा, सोआबाबू चौक, सत्यनारायण पेट्रौल पंप होते हुए सर्किट हाउस आदि मार्गो में चलाया गया। इस क्रम में सड़क व नाली की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम द्वारा कार्रवाई की गई। साथ ही सड़क की भूमि पर लगाए गए बैनर, पोस्टर, पोल, तोरण द्वार आदि को उजाड़कर जब्त कर लिया गया। कई दुकानों को जमीनदोज कर दिया। अभियान के क्रम में दो सौ से भी ज्यादा अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की गई। दो हाइबा व दो टेलर पर सामानों को जब्त करते हुए निगम कार्यालय लाया गया। न्यायाल...