अररिया, नवम्बर 29 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि बरदाहा थाना क्षेत्र के कौआकोह लालगंज हाट के निकट वार्ड संख्या तीन में पंचायत सरकार भवन के लिए चयनित सरकारी जमीन पर बने नौ फूस व टिन की छतरी सहित पेड़ पौधे को बुलडोजर से तोड़ा गया। इस दौरान सिकटी बीडीओ परवेज आलम, सीओ मनीष कुमार चौधरी, राजस्व अधिकारी सतीश कुमार, सिकटी थानेदार रौशन कुमार सिंह, बरदाहा थानेदार मिथिलेश कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे। घर तोड़ते समय परिजनों में काफी आक्रोश देखा गया। सीओ मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि कौआकोह पंचायत के लालगंज हाट के निकट वार्ड संख्या 3 में खाता 309, खेसरा 758 व रकवा 40 डिसमिल जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनना है। इस सरकारी जमीन पर पानो मंडल पिता स्व लखन मंडल, मुन्ना यादव पिता छुतहरु यादव आदि वर्षो से घर बना कर रह रहा था। सरकारी जमीन खाली कराने के लिए इन ...