महाराजगंज, जुलाई 3 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मैरी में कई वर्षों से सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने बुधवार को सख्ती से हटवा दिया है। हाईकोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग व ठूठीबारी, निचलौल एवं चौक पुलिस की संयुक्त टीम ने जेसीबी से अतिक्रमण खाली करा दिया। तहसील प्रशासन के अनुसार ग्राम मैरी के अराजी संख्या 96, 97, 105 व 154 में भीटा व खलिहान के नाम से सरकारी भूमि है। इस पर गांव के कुल 16 लोगों द्वारा वर्षों से अतिक्रमण कर झोपड़ी व मकान बनाकर कब्जा कर लिया गया था। तहसील प्रशासन ने मौके पर जेसीबी मंगवाकर अतिक्रमण हटवाया और अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इस अभियान का नेतृत्व तहसीलदार निचलौल अमित कुमार सिंह ने किया। उनके साथ ठूठीबारी थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा, नायब तहसीलदार पीयूष जायस...