फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 8 -- शमसाबाद। सिकंदरपुर महमूद स्थित ईंट भट़्ठे के निकट अतिक्रमण पर शनिवार को बुलडोजर चला। नगर पंचायत और राजस्व टीम की उपस्थिति में बंजर और कब्रिस्तान की नामदर्ज जमीन को खाली कराया गया। जमीन पर ईंट भट़्ठे के श्रमिको के अस्थायी निवास भी थे। इन्हें भी हटवा दिया गया। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। ईंट भट्ठे के अतिक्रमण को लेकर पहले काजीटोला के इकबाल ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी । इस शिकायत पर डीएम ने नगर पंचायत के अधिकारियो को निर्देश दिये। इसके बाद नगर पंचायत की टीम के अलावा लेखपाल रजत कुमार, राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और टीम ने नाप जोख की। चिन्हांकन कराने के बाद पता लगा कि जो जमीन अतिक्रमित की गयी है वह बंजर और कब्रिस्तान के नाम दर्ज है। इस पर बुलडोजर चलवाकर जमीन को खाली क राया गया। दोपहर में हुयी इस कार्रवाई...