भागलपुर, अप्रैल 18 -- एनएच 80 के निर्माण कार्य और चौड़ीकरण को लेकर कहलगांव शहर में गुरुवार को अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। जिसमें आधा दर्जन दुकान और मकान तोड़े गए। साथ ही कई दुकानों और मकान के आगे की सीढ़ी, पाट तक को तोड़ा गया। अभियान बस स्टैंड से लेकर स्टेशन चौक तक चलाया गया। अतिक्रमित किए गए शारदा पाठशाला के खेल मैदान के बाउंड्री वॉल को भी तोड़ दिया गया। वहीं शहर वासियों ने एनएच 80 के अतिक्रमण मापी करने और अतिक्रमण को तोड़ने में मनमाना रवैया अपनाने का प्रशासन पर आरोप लगाया है। शहर के नागरिकों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा मुख्य स्टेशन चौक और नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा एनएच की जमीन को काफी अतिक्रमित किया गया है। वर्तमान में अतिक्रमण खाली करने के बाद भी स्टेशन चौक पर दो भारी वाहनों का सुचारु आवागमन नहीं हो पाएगा। वहीं नगर पंचाय...