अयोध्या, अक्टूबर 8 -- अयोध्या, संवाददाता। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने मंगलवार को सिविल लाइन से लेकर सहादतगंज तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान बुलडोजर चलाकर अवैध रूप से किये गये पक्के निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया। रामपथ पर फुटपाथ पर रखीं दर्जनों गुमटियों को ट्राली पर लादकर नगर निगम की प्रवर्तन टीम उठा ले गई। साथ ही रामपथ पर बिल्डिंग मैटेरियल रखने वालों से जुर्माना वसूला गया। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में चलाये गए अतिक्रमण विरोध अभियान के दौरान सिविल लाइन से रेडिसन होटल के सामने से अतिक्रमण हटाया गया। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि रोडवेज बस स्टॉप के सामने से एक दर्जन गुमटियां हटाई गई तथा बस स्टॉप पर अवैध रूप से दुकानों के ऊपर बनाए गए टीन शेड तुड़वाये गए। रामपथ पर नौ ट्रॉली बिल्डिंग मटेरियल हटाए गए तथा 22000 का जुर्माना म...