भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर की सड़कों को जाम मुक्त बनाने और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए रविवार को जिला प्रशासन, नगर निगम और भागलपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ा अभियान चलाया। सदर एसडीएम विकास कुमार और सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में निकले अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने शहर के मुख्य मार्गों से अवैध झोपड़ियों, ठेलों और बोर्डों को हटाकर सड़कों को साफ कराया। यह अभियान डिक्शन मोड़ से प्रारंभ होकर स्टेशन चौक, तातारपुर चौक, परबत्ती चौक और टमटम चौक होते हुए चंपा नदी पुल तक चलाया गया। इस दौरान सड़क के दोनों किनारों पर अवैध रूप से लगाए गए विज्ञापन बोर्डों को जब्त किया गया और फुटपाथ पर बनाई गई अस्थाई झोपड़ियों व दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों से मौके पर ही 8,000 की जुर्माना राशि वसूली गई...