सीतामढ़ी, दिसम्बर 10 -- सीतामढ़ी। नगर निगम द्वारा शहर में ट्रैफिक समस्या और सड़क किनारे फैलते अवैध कब्जों को हटाने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। टाउन प्लानर सह नोडल अधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में निगम की एंटी-एन्क्रोचमेंट टीम सुबह 10 बजे नगर निगम परिसर से जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर निकल पड़ी। टीम में स्वच्छता पदाधिकारी, सहायक वास्तुविद, नगर पुलिस बल और निगम कर्मी शामिल थे। अभियान का पहला चरण गांधी चौक से शराबगी चौक तक रहा, जहां सड़क के दोनों ओर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। टीम ने फुटपाथ से लेकर सड़क किनारे तक दुकानों द्वारा फैलाए गए सामान को हटाने के साथ कई स्थानों पर अस्थायी ठेलों और बोर्ड को भी जब्त किया। इसके बाद टीम शराबगी चौक से जानकी स्थान की ओर बढ़ी। यहां कई दुकानदारों ने दुकान से बाहर...