रुद्रपुर, सितम्बर 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नजूल की भूमि पर हुए अतिक्रमण पर शनिवार को नगर निगम का बुलडोजर चल गया। वर्ष 2016 से भूमि पर भूमाफिया ने कब्जा किया हुआ था और लोगों को गुमराह कर 10 रुपये के स्टांप पेपर पर जमीन को बेच दिया था। शुक्रवार को हाईकोर्ट का स्टे ऑर्डर खारिज होने के बाद नगर निगम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा और जेसीबी से अतिक्रमण को जमीदोंज कर दिया। निगम ने मौके पर सामान जब्तीकरण की कार्रवाई भी की। किच्छा रोड कल्याणी नदी के पुल के पास स्थित नजूल भूमि पर निगम ने कोर्ट के आदेश के आधार पर बुलडोजर चलाकर कब्जा वापस लिया। नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने बताया कि कुछ भूमाफिया ने 2016 से लगभग 5 एकड़ नजूल भूमि पर कब्जा किया था। कब्जाधारी ने फर्जी दस्तावेज, राशन कार्ड और टैक्स लगवाकर कोर्ट से स्टे लिया था। बाद में मामला उच्च न्याय...