अमरोहा, दिसम्बर 23 -- अमरोहा, संवाददाता। शहर के व्यस्ततम बिजनौर रोड से लेकर मुख्य बाजार तक किए गए अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका ने सोमवार को पुलिस संग अभियान चलाया। दुकानों के सामने व नाले-नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाते हुए सामान को जब्त कर लिया गया। अभियान से फड़, ठेला-खोमचा, स्टाल और तख्त लगाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। नगर पालिका ईओ डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि अतिक्रमण का मुद्दा बीते दिनों रोड सेफ्टी की बैठक में उठाया गया था। इसमें यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए शहर के विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक संगठनों ने आम सड़कों समेत मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटवाने की डीएम से मांग की थी। डीएम के आदेश पर बिजनौर रोड पर बाजार बटवाल, बाजार कोट, कोट चौराहा, बाजार शफात पोता, बाजार गुजरी, बाजार बसावन गंज, कोतवाली रोड, बड़ा बाज...