मऊ, नवम्बर 28 -- मऊ, संवाददाता। जनपद के घोसी कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के मझवारा मोड़ से लेकर मधुबन मोड़ तक हर रोज सुबह से लेकर शाम तक चहल पहल बनी रहती है। विगत दिनों यहां कोतवाली पुलिस ने सड़क की पटरियों पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की थी। इसके बावजूद अतिक्रमणकारी अपनी दुकान सजाकर फिर कब्जा जमा लिए हैं। वहीं बेतरतीब खड़े वाहनों और ठेले खोमचे लगाने के कारण आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने ऐसे अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। घोसी कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के मधुबन मोड़ से लेकर मझवारा मोड़ स्थित गांधी तिराहा तक वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन के किनारे पटरियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी चलाकर अवैध निर्माण हटाया गया था। कोतवाली पुलिस जेसीबी के साथ पूरे बाजार में सड़क की पटरियों पर ट...