गंगापार, अक्टूबर 29 -- सुप्रसिद्ध आदि शक्ति पीठ मसुरियन धाम इमिलिया मेला परिसर में दबंगों द्वारा अतिक्रमण पर एसडीएम बारा बुधवार को खफा रही और मेला आयोजक द्वारा इस आसय की शिकायत करने पर अधीनस्थ अधिकारियों से चौबीस घंटे में आख्या देने का आदेश दिया है। बारा तहसील अंतर्गत लालापुर थाना क्षेत्र के इमिलियन गांव में लगभग सात सौ वर्षों से मां मसुरियन का मेला कसौटा राज परिवार द्वारा निजी भूमिधरी जमीन पर आयोजित किया जाता है। मुख्य रूप से अगहन मास में आयोजित यह मेला एक माह तक चलता है। इसके अतिरिक्त आषाढ़ माह, नवरात्र को भी भारी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। प्रबंधक राज भवन शंकरगढ़ अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को एसडीएम बारा को शिकायती पत्र दिया। आरोप लगाया है कि गांव के कुछ दबंगों द्वारा मेला परिसर में बांस बल्ली लगा कर कब्जा किया जा रहा है।गत वर्ष ...