गोरखपुर, मई 5 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर महानगर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन सोमवार से बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करेगा। यह अभियान 4 जून तक चलेगा, जिसके तहत नगर निगम, राजस्व विभाग, पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीमें शहर की 23 प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण हटाने का कार्य करेंगी। इस दौरान अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। निगम का प्रवर्तन दल अभियान प्रभावित क्षेत्रों में अतिक्रमणकारियों को स्वत: अतिक्रमण हटाने के लिए जागरूक भी कर रहा है। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर की पहल पर इस अभियान को सख्ती से लागू करने की तैयारी है। इसके लिए 23 सड़कों के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित कर जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई है, जो मौके पर रहक...