सहारनपुर, जून 12 -- नागल। बुधवार दोपहर खजूरवाला में गांव के मुख्य मार्ग पर बढ़ते अतिक्रमण व तालाबों पर हो रहे अवैध निर्माण को हटवाने की मांग को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि राजस्व अभिलेखों में स्टेट हाईवे से शिव मंदिर तक का रास्ता करीब 35 फीट चौड़ा दर्ज है। अतिक्रमण के बाद यह रास्ता करीब 20 फीट चौड़ा रह गया है। विवाह शादी आदि कार्यक्रमों में भारी वाहन आने जाने में परेशानी होती है। तालाबों पर कब्जे कर लोगों ने अवैध रूप से मकान बना लिए हैं। बताया कि इस संबंध में डीएम व एसडीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बिना अतिक्रमण हटाए ही पंचायत निधि से इस मार्ग पर सीसी निर्माण किया जा रहा है। कहा कि जब तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तब तक सीसी निर्माण नहीं होने देंगे। यदि शीघ्र समाधान...