मधुबनी, दिसम्बर 15 -- फुलपरास(मधुबनी)। प्रखंड क्षेत्र के नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुलकाही की भूमि से अतिक्रमण खाली करवाने पहुंचे सीओ और पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने पत्थर बरसाए, इसमें दो पुलिसकर्मी सहित जेसीबी चालक जख्मी हो गया। घटना सोमवार की है। कार्रवाई से आक्रोशित लोगों ने अधिकारियों और पुलिस बल को खदेड़ दिया। ग्रामीणों के अनुसार अतिक्रमण खाली कराने के दौरान प्रशासन और लोगों के बीच नोकझोंक हुई, विवाद इतना बढ़ा कि अतिक्रमणकारी आक्रोशित हो उठे और सीओ सहित अन्य प्रशासिक अधिकारी पर हमला कर दिया। अधिकारियों के अनुसार अतिक्रमण वाद संख्या 04/24/25 में पारित आदेश में मौजा महथौर खुर्द 109 के सीएस खेसरा संख्या 70/54 एवं आरएस खेसरा संख्या 29/94 गैर मजरुआ आम बिहार सरकार वर्तमान में प्लस टू उच्च विद्यालय फुलकाही के परिसर को कृपाल सहनी एवं 14 अन्य व...