भागलपुर, जून 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भीखनपुर रेलवे गुमटी संख्या 1 और 2 में अतिक्रमण खाली कराने के लिए रेलवे के अधिकारियों का पसीना छूट रहा है। इस मामले को लेकर डीआरएम ने भागलपुर के डीएम और एसएसपी को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने में मदद की मांग की है। पिछले 15 दिनों से काफी प्रयास के बाद भी रेलवे की जमीन को खाली नहीं कराया जा सका। इसके बावजूद शंटिंग यार्ड निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया। जंगल-झाड़ हटाकर मिट्टी भरकर जमीन को समतल किया जा रहा है। 15 दिन पहले दो घंटे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। लेकिन लोगों के आग्रह पर कार्रवाई बंद कर दी गई। साथ उन्हें जमीन खाली करने के लिए दो दिन की मोहलत दी गई। समय मिलने के बावजूद लोगों ने जगह खाली नहीं किया। तीसरे दिन आरपीएफ जवानों के साथ रेलवे अधिकारियों की टीम फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई ...