बेगुसराय, दिसम्बर 10 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। गढ़पुरा बाजार में अतिक्रमण के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल अधिकारी सन्नी कुमार सौरव स्थानीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता के साथ बैठक करेंगे। एसडीएम ने बताया कि गढ़पुरा बाजार में जाम लगने की समस्या का स्थाई निदान के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। वहीं, बाजार होकर वाहन परिचालन वन-वे किए जाने से जाम नहीं लगेगा। बाजार में वन-वे के लिए विकल्प क्या होगा। क्योंकि गढ़पुरा बस स्टैंड चौक से कुम्हारसो भंसी तक दूसरी सड़क भी नहीं है। ऐसी स्थिति में बाजार की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर बड़े वाहन को दिन में चलने से रोक लगाया जा सकता है। गढ़पुरा के लोग चाहते हैं कि मुख्य सड़क पर अतिक्रमण का चलाने के साथ बाजार स्थित सूरज लाल के घर से समस्तीपुर जिला के सीमावर्ती गांवों को जोड़ने वाली सड़क का अति...